उत्तीर्ण छात्रो का दीक्षांत समारोह अलुमनी एसोसिएशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ

इंदौर । एस जी एस आई टी एस (स्थापना-1952) के ७० वर्ष के इतिहास में पहली बार 2023 के उत्तीर्ण छात्रो का दीक्षांत समारोह अलुमनी एसोसिएशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ , संस्था के पूर्व छात्रो का संगठन विभिन्न कालेजों की अलुमनि से बहुत ही मज़बूत है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश मित्तल अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक इसूज़ू मोटर्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने उद्बोधन में छात्रो को कई प्रेरक एवं रोचक के द्वारा उनके जीवन हेतु प्रगति शील मार्ग पर चलने हेतु उद्बोधन दिया।
अलुमणि एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप कंसल ने स्वागत भाषण के द्वारा छात्रो को बधाई दी एवं एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। संस्था के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना ने छात्रो के कॉलेज के दिनों में उनके द्वारा। किए गए परिश्रम की सराहना की एवं उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार संस्था का नाम रोशन करने हेतु शुभकामना दी। डीन डॉ वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप सभी इस संस्था ने जो भी ज्ञान दिया है उसका उपयोग अपने जीवन में सही दिशा में करे।
अलुमनी एसोसिएशन के मानद सचिव डॉ गिरीश गुप्ता ने सभी आतिथियों, छात्रो एवं उनके साथ कार्यक्रम में आये पालकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया एवम् अपने उद्बोधन में छात्रो से अपील की कि भविष्य में जब भी योग्य बन जाओ तो अपनी इस मातृ संस्था को तन मन या धन से लौटाने का अवश्य प्रयास करना एवम् किसी भी प्रकार से संस्था से जुड़े रहना।