*दिगंबर श्वेतांबर जैन एकता पर विशाल मंडल विधान की रचना*
Indore.छावनी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में रविवार को धूपदशमी के अवसर पर श्री नेमीनाथ नवरंग मंडल के कलाकारों द्वारा दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन एकता पर रांगोली द्वारा विशाल मंडल विधान की रचना की जा रही है, इसमें यह दर्शाया गया है कि जैन आयतन, जैन साधु संत, जैन अनुयायियों पर निरंतर हो रहे उपसर्गों को श्वेतांबर दिगंबर जैन की एकता से ही रोका जा सकता है, जैन मंदिरों में बनने वाली रंगोली मंडल में अब तक की सर्वाधिक बड़ी लगभग 500 स्क्वेयर फीट की रंगोली मंडल की रचना मण्डल अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य एमके जैन के मार्गदर्शन में सुनील बिलाला, नरेश जैन , अनीस सोनी, अनुज जैन, संगीता जैन , सुरेश जैन, सोनल जैन शिखा जैन, डॉली बडजात्या, शुभम जैन, दिलीप पाटनी द्वारा की जा रही है, प्रथम बार विशाल जैन रांगोली – मण्डल को वर्ल्ड रेकार्ड मे दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है,
मंत्री श्री देवेंद्र सेठी ने बताया कि श्री नन्दीमित्र सुकुमार मण्डल के सदस्यों द्वारा पंचायती धर्मशाला छावनी मे तीर्थ क्षेत्र लैणीजी पर आधारित धूप दशमी पर धार्मिक झांकी तैयार की गयी है, इसे देखने के लिये बडी तादाद जैन दर्शनार्थी श्रावक श्राविकायें छावनी के मंदिरों में आते हैं, अतः उनके भोजन आदि व्यवस्था के लिए शुद्ध जल एवं स्वच्छ स्थान की व्यवस्था की गई है, श्री दिलीप डोसी ने बताया कि इंदौर के जैन मंदिरों में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रबुद्ध जनों की संस्था कॉझी यूनियन के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में स्वयंसेवकों के माध्यम से व्यवस्था संभालेंगे