पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर, 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार

*• आरोपियों से पूछताछ पर हुआ एक अन्य नकबजनी की वारदात का हुआ खुलासा।*
*• घटना मे चुराया गया लाखो रुपये की कीमती का मश्रुका, तीन लेपटाप, सोना-चांदी के जेवरात नगदी रुपये व अन्य कीमती मश्रुका किया बरामद ।*
*• आदतन आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिये सूने घरो व मकानो को बनाते थे निशाना।*

इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 2 नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश कर, 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 09.09.2023 को फरियादी मनोज घोडकी ने उपस्थित होकर मौखिक रूप से बताया कि मैं दिनांक 08.09.23 को घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गया था। जब दिनांक 09.09.23 को वापस आकर घर पर देखा तो घर के पीछे की चद्दर हटी हुई थी, तथा सारा सामान अस्त व्यस्त पाया जाने के बाद अंदर जाकर चैक करने पर पाया कि घर मे रखा हुआ कीमती सामान सोने का मंगलसूत्र, सोने का पेंडल व 12000 रुपये नगदी व अन्य कीमती मश्रुका मौके पर नही मिला। उक्त घटना पर थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

उक्त घटना की रिपोट पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री नीरज बिरथरे व उनकी टीम द्वारा नकबजनी/चोरी के प्रकरण मे जांच करते हुए दर्जनो सीसीटीव्ही फुटेज चेककर व मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर *आरोपियों 01 – तरुण वर्मा नि. नंदबाग बाणगंगा इंदौर, 02- अश्विन जायसवाल उम्र नि. कुशवाह नगर बणगंगा इंदौर, 03- विजय उर्फ बाबी शाक्य नि. राखी नगर बाणगंगा इंदौर, 04- अजीम खान नि. गरीब नवजा कालोनी एरोड्रम इंदौर* को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पुछताछ कर पुलिस टीम द्वारा घटना मे चुराया गया लाखो रुपये की कीमत का मश्रुका, 03 अलग अलग कंपनी के लेपटाप, रेडमी कंपनी का मोबाईल, सोने का बड़े पैंडल का मंगलसूत्र, एक सोने की नथनी, सोने का कांटा, सोने के नगजडित मुखडा, चांदी की पायजब, दो चांदी की चैन, चांदी के चार कडे आदि मश्रुका विधिवत जप्त किया गया। साथी ही आरोपियों द्वारा पूछताछ मे थाना बाणगंगा के अप. धारा 457, 380 भादवि मे चोरी की घटना का खुलासा हुआ। जिससे सदर अपराध मे चोरी गया कीमती मश्रुका विधिवत जप्त किया गया।

आरोपीगण थाना बाणगंगा क्षेत्र के आदतन अपराधी है जिन पर थाना बाणगंगा व शहर के अन्य थानो मे कई अपराध दर्ज है। जो नशे की लत को पूरा करने के लिये नकबजनी / चोरी जैसी घटना को अंजाम देते है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री नीरज बिरथरे और उनकी टीम सउनि मोहन कौशल, सउनि शैलेन्द्र चौहान प्र.आर. 2344 कमल जरिया, प्र.आर. राजकुमार, आर. 3144 रविंद्र रघुवंशी, आर. 820 रामकुमार त्यागी , आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 2159 ललित राजावत, आर. 3519 राठोर का सराहनीय योगदान रहा।