भाजपा कार्यालय पर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की हुई स्थापना
इंदौर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है सुबह 11:30 बजे गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष और ढोल की थाप पर झूमते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को कार्यालय लाया गया जहां पर मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण वैदिक रीति से भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई उसके पश्चात पूजा अर्चना एवं आरती की गई इस दौरान पूरा कार्यालय भक्ति मय हो उठा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड ,नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश मंगल, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी, नगर मंत्री श्रीमती ज्योति पंडित , कार्यालय मंत्री श्री ऋषि खनुजा , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नानुराम कुमावत,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष रघु यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक श्री पप्पू ठाकुर, श्रीमती ज्योति तोमर सहित कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।