मल्हारगंज क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश, चाकू दिखाकर लूट करते हुए, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।

*थाना प्रभारी जूनी इन्दौर द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपी को चाकू सहित धरदबोचा।*

• *बदमाश थाना मल्हारगंज क्षेत्र का हैं जिलाबदर बदमाश, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई अपराध।*

• *आरोपी को लूट एवं जिलाबदर उलंघन में अपराध पंजीबद्ध कर भेजा जेल।*

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु लूट, चोरी व नकबजनी, चाकू बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को तत्काल पकड़ा गया है।

दिनांक 27 अगस्त 2023 की रात्रि करीबन 09.30 बजे एक बदमाश हाथ में चाकू लिये कलेक्टर कार्यालय के पास कैफे संचालक से चाकू दिखाकर 600 रुपये एवं हाथ घड़ी ओर ब्लुटूथ छीन लिया था, फरियादी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की चाकू से वार कर घायल कर दिया । रिपोर्ट पर से अपराध धारा 394 भादवि का कायम किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी स्वयं घटना स्थल के पास पहुचे फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के सदिग्ध को घटना स्थल के पास से चाकू सहित पकड़कर थाने लाया गया आरोपी का नाम पता पूछते आरोपी द्वारा अपना नाम *गुलशन पचौरिया निवासी इंदिरा नगर इन्दौर* का होना बताया गया । आरोपी आदतन अपराधी होकर शहर के अन्य थानों में आपराधिक रिकार्ड है एवं थाना मल्हारगंज द्वारा जिलाबदर प्रभावी हैं ।

आरोपी से लूट की राशि एवं लूट का माल व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया आरोपी को लूट के साथ-साथ जिला बदर उल्लंघन की धारा में अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि सौरभ कुशवाह, उनि दीपक जामौद, आरक्षक रामनिवास निगम, आरक्षक रामप्रसाद बामने की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।