स्वाधीनता दिवस* कार्यक्रम , निराश्रित,निर्धन आदिवासी बच्चो के आश्रम पर मनाया

अंक फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त ,मंगलवार को *स्वाधीनता दिवस* कार्यक्रम , निराश्रित,निर्धन आदिवासी बच्चो के आश्रम *AIM FOR SEVA* खंडवा रोड,इंदौर पर मनाया गया

इंदौर – हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा AIM फ़ॉर सेवा, के 100 से अधिक बच्चो को दोपहर का भोजन कराया , साथ ही उन बच्चो के साथ मनोरंजक कार्यक्रम के साथ 15 अगस्त मनाया कार्यक्रम में अंक फाउंडेशन की बोर्ड डायरेक्टर ,इंदौर की सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ ज्योति शर्मा जी की ओर से सभी बच्चो को निशुल्क दवाइयां वितरित की, कार्यक्रम में फाउंडर अनिल विश्वकर्मा, मार्गदर्शक प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री गिरजेश राठौर ,कमलेश भावसार,राजेश शर्मा,हरीश जोशी एव अन्य सदस्य उपस्थित थे ।