प्रेस्टीज संस्थान में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के यू.जी. परिसर में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन डिपिन जैन ने ध्वजारोहण के साथ किया। जैन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए उन्होंने छात्रों से स्वतंत्रता के महत्व को साझा किया। पीआईएमआर के सीनियर डायरेक्टर डॉ. देबाशीष मलिक, पीआईएमआर डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर डॉ. राजा रॉय चौधरी, कपिल जैन तथा पीआईएमआर के डायरेक्टर डॉ एस रमन अय्यर ने भी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीत सुनाए साथ ही देशभक्ति के गानों पर नृत्य का प्रदर्शन किया।