संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकली समरसता यात्रा ने इंदौर में बनाया भक्ति और आस्था का अद्भुत वातावरण

*इंदौर में समाज के हर जाति,धर्म,वर्ग के लोगों ने मिलकर किया भव्य स्वागत – इंदौर हुआ संत रविदास मय*
Indore riportire by vinod goyal
*इंदौर की चार दिन की यात्रा के पश्चात हरदा के लिये रवाना हुई सामाजिक समरसता यात्रा*

इंदौर .सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। यात्रा प्रभारी श्री सूरज केरो ने बताया कि इस मंदिर निर्माण के निमित्त और सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्रा चार दिन इंदौर में रहने के पश्चात आज हरदा के लिये रवाना हुई। इस यात्रा ने इंदौर जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया। जगह-जगह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये। यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद मिला। इस यात्रा में समाज के हर जात, धर्म और वर्ग के लोगों की भागीदारी रही। सभी ने मिलकर यात्रा का जगह-जगह भव्य और आत्मीय स्वागत किया। यात्रा के दौरान पूरे चार दिन इंदौर रविदास मय रहा। जिस मार्ग से यात्रा निकली वह पूरा मार्ग तथा क्षेत्र संत श्री रविदास जी के जयकारो से गुंजायमान हो गया। समाज के सभी वर्गों ने गांव-गांव से मिट्टी लाकर तथा स्थानीय नदियों/तालाबों आदि का पवित्र जल भेट कर मंदिर निर्माण में अपने सहभागिता दी। आज यात्रा में मुख्य रूप से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, यात्रा के प्रभारी श्री सुरज केरो तथा श्री गौरव रणदिवे मौजूद रहे।
इसी तरह यात्रा में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री तेजबहादुर सिंह, श्री गोविंद मालू, एमआईसी सदस्य श्री राजेश उदावत तथा श्री नंदू पहाडिया, श्री अजय सिंह नरूका, श्री नानूराम कुमावत, इंदौर जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिसोदिया, श्री कमल पटेल, श्री सतीश मालवीय,श्री दिनेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकली यात्रा सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल बनी। इंदौर में यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह ढोल-ताशों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह कलश यात्रा में भी निकाली गई। महिलाओं ने यात्रा मार्ग पर कई जगह रांगोलिया भी बनाई।
संत शिरोमणि गुरु रविदास समरसता यात्रा ने 03 अगस्त को इंदौर जिले के खण्डवा रोड स्थित ग्राम ग्वालूफाटा से प्रवेश किया था। इस यात्रा ने 03 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर महू, 04 अगस्त को राऊ और विधानसभा क्षेत्र तथा विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 का भ्रमण करते हुये विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के हातोद पहुंची। हातोद में यात्रा ने रात्रि विश्राम किया। यात्रा 5 अगस्त को हातोद से रवाना हुई और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1, इंदौर-2 और इंदौर-3 के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची। इसी तरह यह यात्रा आज 6 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 और सांवेर के विभिन्न क्षेत्रों पहुंची। इन क्षेत्रों में भी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। खुड़ैल बुजुर्ग में जनसंवाद के पश्चात यात्रा हरदा के लिए रवाना हुई।