दो पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक

युवा चिंतक कन्हैया कुमार भी हुए रुद्राभिषेक में शामिल

विधायक संजय शुक्ला के आयोजन में भाग लेने के लिए लगी 2 किलोमीटर लंबी कतार

इंदौर से विनोद गोयल कि रिपोर्ट

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा बनेश्वर कुंड पर आयोजित रुद्राभिषेक में आज प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और श्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए । इसके साथ ही युवा चिंतक कन्हैया कुमार ने भी इस रुद्राभिषेक में भाग लिया । आज रुद्राभिषेक में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के नागरिकों के लिए 21 दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । यह महोत्सव भागीरथपुरा और नरसिंह वाटिका में आयोजित किए जाने के बाद कल शनिवार से बाणेश्वर कुंड पर आयोजित किया जा रहा है । इस महोत्सव में भाग लेने के लिए रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं युवा चिंतक कन्हैया कुमार पहुंचे ।
इन सभी ने इस रुद्राभिषेक महोत्सव में भाग लेकर भगवान शिव का अभिषेक किया । विधायक संजय शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा अतिथियों कि अगवानी की गई । आयोजन स्थल पर बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई थी । आज पूर्व से निर्धारित किए गए शेड्यूल के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 के नागरिकों को रुद्राभिषेक करना था । आज इस आयोजन में भाग लेने के लिए 10,000 से ज्यादा नागरिक पहुंचे । इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए पहुंचे कि आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी ।
इस आयोजन में आज प्रमुख रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल, इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृपा शंकर शुक्ला ,दीपू यादव , नींबू यादव, केलाशदत्त पांडेय, सुरेश मिंडा, सोनिया शुक्ला, परशुराम यादव भी उपस्थित थे।