जैन सोशल ग्रुप क्रिस्टल की पहली धार्मिक यात्रा में 100 सदस्य रवाना

 

इंदौर। माँ अहिल्या बाई की नगरी जहां तेज़ी से बढ़ते हुए विकास और स्वच्छता के लिए देशभर में प्रसिद्ध हो रहीं है, वहीं धर्म और अध्यात्मिक कार्यों की तरफ भी गतिशीलता से अग्रसर है। चातुर्मास में धार्मिक संस्कारों को जागृत करने हेतु इंदौर के सबसे यंग जैन ग्रुप जेएसजी क्रिस्टल की पहली दो दिवसीय धार्मिक यात्रा 29 जुलाई को इंदौर से श्री नागेश्वर तीर्थ की ओर प्रारम्भ हुई। ग्रुप के करीब सौ सदस्यों ने यहां सेवा भाव और धर्म भक्ति में लीन होकर श्री पार्श्वनाथ भगवान की पूजा अर्चना की। यात्रा का शुभारंभ अभय प्रशाल से हुआ। पार्श्वनाथ भगवान की भक्ति के लिए श्री लवेश भुरड़ एवं उनकी टीम को बुलाया गया l यात्रा का संचालन ग्रुप के उपाध्यक्ष विवेक प्राची सामोता, अतीक परिधि बंगानी, साहिल प्राची जैन, ऋषभ रागिनी बेताला, अमन शिवानी दासोत, उत्कर्ष पूजा सुराना, प्रतीक अदिति जैन करेंगे।