रुद्राभिषेक के बाद भगवान शिव के भजनों पर श्रद्धालुओं के साथ थिरके विधायक संजय शुक्ला
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित 21 दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव में आज नरसिंह वाटिका में रुद्राभिषेक के अंतिम दिन 5000 से ज्यादा श्रद्धालु उमड़ पड़े । इन श्रद्धालुओं के द्वारा भक्ति भाव के साथ रुद्राभिषेक किया गया । रुद्राभिषेक के उपरांत भगवान शिव की भक्ति के भजनों पर इन श्रद्धालुओं के साथ विधायक संजय शुक्ला थिरक पड़े ।
सावन मास और अधिक मास के अवसर पर विधायक शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक तीन स्थानों पर रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में सबसे पहले भागीरथपुरा में रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन हो चुका है । अब नरसिंह वाटिका में इस उत्सव का आयोजन चल रहा है । आज नरसिंह वाटिका में इस महोत्सव के आयोजन का अंतिम दिन था । आज इस स्थान पर रुद्राभिषेक करने के लिए वार्ड क्रमांक 3 के श्रद्धालु पहुंचे थे । आज 5000 से ज्यादा श्रद्धालु रुद्राभिषेक के लिए पहुंच गए ।
इन श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया । जब रुद्राभिषेक संपन्न हो गया तब भगवान शिव की भक्ति के भजनों की गूंज शुरू हुई । उस गुंज पर श्रद्धालु नाचने लगे । विधायक संजय शुक्ला भी इन श्रद्धालुओं के साथ थिरकने लगे । विधायक ने अपने हाथों में डमरू ले रखा था । डमरू बजाते हुए वह शिव भक्ति में लीन हो गए ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला, अक्षय बम, अनिल अग्रवाल, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद थे ।


