वार्ड क्रमांक 1 के श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ किया रुद्राभिषेक

विधायक संजय शुक्ला के आयोजन में भगवान शिव की जय जयकार

 

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित 21 दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव में आज वार्ड क्रमांक 1 के नागरिकों ने उत्साह के साथ रुद्राभिषेक किया । इस आयोजन में हर दिन जनसैलाब उमड़ रहा है और भगवान शिव की जय जयकार कर रहा है ।विधायक संजय शुक्ला का यह कार्यक्रम इन दिनों एरोड्रम रोड पर स्थित नरसिंह वाटिका मैं आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन में हर दिन ही एक वार्ड के श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं । इस कड़ी में आज मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 के नागरिकों ने रुद्राभिषेक किया । बड़ी संख्या में इस वार्ड के नागरिक इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे । इन नागरिकों ने रुद्राभिषेक करने के साथ ही साथ भगवान शिव के जयकारे भी जमकर लगाए ।
विधायक संजय शुक्ला की टीम के द्वारा आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से आकार दिया गया था । इस आयोजन में भाग लेने के लिए आ रहे श्रद्धालु पूरे मनोयोग के साथ भगवान शिव का अभिषेक करते हैं । 12 ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव से सुख शांति की कामना करते हैं । आज के इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पिंटू जोशी, गिरधर नागर, शंकर नैनवा पहुंचे ।