सकारात्मक वातावरण से स्वस्थ भारत का निर्माण संभव

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-

इन्दौर । स्वाध्याय से चंचल मन को नियंत्रित करके स्वयं को प्राप्त किया जा सकता है , देश में यदि बुरे लोग हैं तो अच्छे लोग अधिक हैं उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सकारात्मक वातावरण बनाने से स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है आश्रम की ब्रम्हचारिणी बहनें भी स्वयं का कल्याण करते हुए एक स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग दे रही हैं उक्त विचार श्री दिगंबर जैन उदासीन श्राविका आश्रम एवं श्री समवसरण मंदिर की *सचित्र स्मारिका 2023* का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने व्यक्त किये, विशेष अतिथि अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेणु जैन ,श्रीमती इंद्राणी कासलीवाल , श्रीमती पुष्पा कासलीवाल पंडित रतनलालजी शास्त्री , स्मारिका सम्पादक श्री जयसेन जैन ,सुशीला सालगिया ने भी संबोधित किया

अतिथियों का स्वागत लीलादेवी , रानी दोषी , अजीत जैन , अरुण सेठी , सुरेश जैन ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुपम जैन ने किया एवं आभार धनराज कासलीवाल ने माना