डाक कालोनी ‘डाक कुंज ‘ में रहवासी संघ के तत्वावधान में पौधारोपण महोत्सव

इंदौर। श्रावण माह में इन्दौर डाक कालोनी ‘डाक कुंज ‘ में रहवासी संघ के तत्वावधान में पौधारोपण महोत्सव का आयोजन कालोनी के निवासियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल इन्दौर सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा पौधारोपण करते हुए छोटे बच्चों को प्रकृति से जुड़ने की शिक्षा दी एवं प्रकृति के महत्व को समझाया गया। डाक विभाग के अधिकारियों सर्व श्री प्रवीण श्रीवास्तव, ओ पी चौहान, राजेश कुमावत एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई। कालोनी के रहवासी संघ के सचिव श्री यशपाल सिंह धाकड़ और कोषाध्यक्ष श्रीमती पंखुड़ी झंवर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।