Indore। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री धीरज खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के(सम्मान एवं संवाद )समारोह में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के संयोजक श्री सुनील सिंघी जी, मुख्य अतिथि श्री मोहन यादव जी , नगर भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे जी ,विधायक श्रीमति मालिनी लक्ष्मणसिंह जी गौड़ अहिल्या चेम्बर के अध्यक्ष श्री रमेश जी खण्डेलवाल मालवा चेम्बर के अध्यक्ष श्री अजीत नारंग जी अहिल्या चेम्बर के महामंत्री श्री सुशील सुरेका जीविशेष रूप से उपस्थित थे
प्रमुख बातें
१-आज़ादी के बाद पहली बार व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन आगे हर प्रदेश व्यापारी में व्यपरियोंके लिए राज्यस्तरीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन भी
२-देश में पहली बार छोटे व्यापारी जिनके 1.5 करोड़ से कम का टर्न ओवर हे उनके लिए 3000 रु प्रति माह पेन्शन योजना लागू
3-विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स से मुक्ति वन विंडो प्रणाली शीघ्र लागू
४-व्यापारी कल्याण बोर्ड में चेयरमेन सुनील जी सिंघी के अलावा प्रत्येक राज्य से सदस्य
५-Gst नीति आयोग सहित 9 विभागों के सेक्रेटरी इसके सदस्य होंगे प्रति 3 माह में बैठक
६-व्यापारी हितों की रक्षा ही व्यापारी कल्याण बोर्ड का मुख्य उद्देशय ।भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर मीडिया प्रभारी डॉ संतोष वाधवानी ने दी

