शहर की छात्रा अमी जैन ने सीए इंटर परीक्षा में पुरे देश में 34वीं रैंक हासिल की

*शहर की छात्रा अमी जैन ने सीए इंटर परीक्षा में पुरे देश में 34वीं रैंक हासिल की।*
इंदौर। साईकृपा कॉलोनी निवासी, सीए मीनल जैन एवं अभिषेक जैन की सुपुत्री अमी जैन ने सीए इंटर की दोनों ग्रुप की परीक्षा में पुरे देश में प्रवीण्य सूची 34वां स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। अमी के इस सफलता पर सीए समुदाय के लोगों के साथ साथ वार्ड 36 -37 रहवासी महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इंदौर से vinod goyal की रिपोर्ट