इंदौर । मां गायत्री की कृपा से सारे कार्य संपन्न होते है,मां की शक्ति अपरम्पार है। उक्त उदबोधन पूर्व विधायक एवं ट्रस्टी श्री सत्यनाराण पटेएल ने गंगा दशहरी के पावन अवसर पर कनाडिया स्थित गापडी शक्तिपीठ में आयोजित 5 कुण्डीय यज्ञ के अवसर पर कहे।
शक्ति पीठ के प्रबन्ध ट्रस्टी शंकरलाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर समाज सेवी मदन परमालियां, जगदीश पटेल, सज्जनसिंह जागीरदार राधेश्याम देव पटेल,युवा नेता अंकित दुबे आदि ये। यज्ञ पश्चात सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
 
             
		