नर्मदा सहित सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाएं, बूंद -बूंद का करें सदुपयोग – दादू महाराज

इंदौर, । नदियां हमारे लिए जीवन रेखा है। देश में अब कुछ नदिया ही अपने मूल स्वरूप में बची है, अन्यथा हमने उन्हें गंदा और प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गंगा दशहरे की सार्थकता यही होगी कि हम अपनी नर्मदा मैया सहित सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाएं और बूंद-बूंद का सदुपयोग करें।
गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज ने श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा पंचकुइया स्थित गंगा बगीची में गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित गंगा पूजन, आरती एवं नैवेद्य समर्पण के अवसर पर समिति के सदस्यों को जल संरक्षण एवं नदियों को प्रदूषण से बचाने की शपथ दिलाते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। गंगोत्री से लाए गए गंगाजल के पूजन में समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, विनय जैन, डॉ. चेतन सेठिया, मुरलीधर धामानी, ओमप्रकाश फरकिया, हनुमान प्रसाद सारड़ीवाल, मोहनलाल वर्मा आदि ने भाग लिया। अतिथि स्वागत राजेंद्र सोनी, माणकचंद पोरवाल, श्रीमती रानी लता सेठिया, राजकुमारी मिश्रा, मंजू सोनी आदि ने किया । आचार्य पं. वैभव शर्मा एवं पंडित गोपाल मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना संपन्न कराई। संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार माना राजेंद्र सोनी ने।