अंबिकापुरी के खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में निकली शोभायात्रा, रामकथा शुरू

बड़ा गणपति से मंदिर तक श्याम सरकार के जयघोष से गूंज उठा आकाश

इंदौर । एयरपोर्ट रोड स्थित अंबिकापुरी के खाटू श्याम धाम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह बड़ा गणपति मंदिर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज के सानिध्य में निशान यात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। बैंड बाजों और वाद्य यंत्रों की सुर लहरियों के बीच सैकड़ों श्रद्धालु श्याम बाबा की पताका लहराते हुए जब बड़ा गणपति से अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे तो श्याम सरकार के जयघोष से आकाश गुंजायमान हो उठा। मंदिर पर प्रख्यात शर्मा बंधु के श्रीमुख से राम कथा का शुभारंभ भी हुआ।

महोत्सव संयोजक महंत नीलू बाबा ने बताया कि शोभायात्रा में अंतर्राष्ट्रीय खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र दास गुरु, किन्नर महामंडलेश्वर संतोषी मां, महामंडलेश्वर पंकज दास, कविता दास, ललिता दास, नलिनी दास सहित अनेक संत -विद्वान शामिल थे। एम आय सी सदस्य अश्विन शुक्ला ने निशान का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। निशान यात्रा में बग्गी-घोड़े, भजन एवं गरबा मंडलियां तथा श्याम बाबा की पताकाएं हाथों में लिए सैकड़ों महिलाएं शामिल थी । भजनों पर नाचते- गाते शोभायात्रा जैसे-जैसे पीलिया खाल, अग्रसेन नगर चौराहा, कालानी नगर, 60 फीट रोड होते हुए अंबिकापुरी पहुंची, काफिला बढ़ता गया। मार्ग में अनेक मंचों से पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत भी हुआ। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं अनेक श्रद्धालुओं ने भी यात्रा में शामिल होकर श्याम बाबा की पूजा -अर्चना की। दोपहर में मंदिर पर प्रख्यात शर्मा बंधुओं के श्रीमुख से राम कथा का शुभारंभ हुआ। आचार्य पंडित सत्यदेव शर्मा ने कहा कि त्रेता युग में राम और द्वापर युग में श्याम ने दुष्टों का नाश करने के लिए ही अवतार लिया। कलियुग में खाटू वाले श्याम बाबा भी सज्जनों की रक्षा और दुर्जनों को दंड देने के लिए ही अवतरित हुए हैं। सच्चे मन से राम कहो या श्याम, भक्ति का फल अवश्य मिलेगा। हमारे कर्म जितने श्रेष्ठ और परमार्थ से जुड़े होंगे, उनका फल भी उतना ही सुखद मिलेगा। व्यासपीठ का पूजन महामंडलेश्वर स्वामी राम गोपालदास के सानिध्य में राज किशोर शर्मा, धीरेंद्र जायसवाल, उमेश यादव, मनोज सालवी, श्यामसुंदर सोनी, महेश वर्मा, जगदीश शर्मा आदि ने किया।