हिन्दू संस्कृति मंच का आयोजन
सिंधी समाज की महिलाओं के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की मातृशक्ति व योगा ग्रुप की महिलाओं ने देखी द केरला मूवी
इन्दौर म लव जिहाद व धर्मांतरण का आईना दिखाती द केरला मूवी गुरूवार को सिंधी समाज की महिलाओं को दिखाई गई। सपना-संगीता के ऑइनाक्स हाल में महिलाओं व युवतियों के लिए विशेष शो रखा गया था। जिसमें तकरीबन 150 से अधिक महिलाओं ने यह मूवी देखी।
हिंदु संस्कृति मंच के सयोजक अशोक खुबानी व योग शिक्षका श्री मति अमला शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी शिक्षा से ज्यादा प्यार के दलदल में फंसती जा रही है। माता-पिता को उनकी शिक्षा के साथ-साथ उनके घूमने-फिरने के साथ ही उनके दोस्तों की जानकारी भी रखना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य, धर्म, संस्कार व संस्कृति से दूर न हो सके। माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें अपने संस्कार व संस्कृति से भी समय-समय पर रूबरू कराएं, वह उनसे दोस्ताना व्यवहार कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे किसी गलत राह पर न निकल पड़े।
आयोजक अशोक खुबानी ने बताया कि सिंधी समाज की महिलाओं के लिए शाम 4 बजे का यह स्पेशल शो आयोजित किया गया था। जिसमें प्रीतम योग केंद्र एवं हरूमल रिझवानी गार्डन महिला समिति की सदस्यों के साथ ही अन्य महिलाओं ने द केरला मूवी देखी। मूवी के पश्चात समाजसेवी रवि जी भाटिया ने सभी महिलाओं को षडयंत्र से बचने की सलाह व फिल्म से प्रेरणा लेने व हकीकत समझने की सलाह दी। मूवी के अंत में सभी महिलाओं ने वंदे मातरम का सामूहिक गान भी किया। मूवी के साथ ही महिलाओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी हिन्दू संस्कृति मंच द्वारा रखी गई थी।
संलग्न चित्र- द केरला मूवी फिल्म देखती सिंधी समाज की महिलाएं-युवतियां व योग ग्रुप की महिलाएं।