*भोपाल के अंगदानी से नया जीवन मिलेगा इंदौर की बेटी को•••*
*इन्दौर 49 वी बार बना ग्रीन काॅरिडोर •••*
किडनी को भोपाल से इंदौर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से लाया गया।
भोपाल निवासी *श्रीमती पुष्प लता जैन* ब्रेन हेमरेज के चलते भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में ब्रेन डेड घोषित किया गया !!परिवार द्वारा अंगदान की इच्छा जाहिर करने पर भोपाल सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन एवं
यह इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सहयोग से इंदौर में *49वां ग्रीन काॅरिडोर बना है ।*
केन्द्र सरकार द्वारा निर्मित नोटों की वरीयता सूची के अनुसार बंसल हॉस्पिटल भोपाल में लीवर 41 वर्षीय पुरुष को एवं किडनी बंसल हॉस्पिटल में ही 60 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित की गई .इंदौर में एक किडनी शेल्बी हॉस्पिटल में 7 साल से प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद 19 वर्ष की एक बच्ची को किडनी प्रत्यारोपण की गईट्रै.फिक पुलिस के डीसीपी श्री मनीष अग्रवाल जी , एडीसीपी श्री कोल साहब श्री अरविंद जी तिवारी, श्री सुनील शर्मा के साथ ही स्थानीय यातायात पुलिस के 50 से अधिक जवान इस सेवा कार्य में सुबह 5:00 बजे से लगे रहे…
ईश्वर की अनंत कृपा, परिवार के मानव कल्याण के भाव एवं अंगदान की जागृति के चलते परिवार में दिवंगत माताजी के अंगदान का निर्णय लिया !!
शेल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्रीमती हेमलता सिंह एवं संपूर्ण टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!
राष्ट्रीय अंग एवं टिशू प्रत्यारोपण संस्था के अधिनियम अनुसार अंगों के आवंटन का कार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ संजय दीक्षित, नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित श्री शुभम वर्मा एवं श्रीमती निधि शर्मा द्वारा संजीदगी पूर्वक पूर्ण किया गया!
इंदौर शहर के सांसद *श्री शंकर जी लालवानी एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव डॉक्टर संजय जी दीक्षित* भी कार्य के दौरान सतत मॉनिटरिंग कर रहे थे !मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी,संदीपन आर्य और लक्की खत्री, श्री राजेंद्र माखीजा अस्पताल प्रशासन एव यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाए हुए
परिवार के दुःख की घडी में उदारता पूर्वक किए गए परोपकार के निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना एवं दिवंगत की शांति हेतु प्रभु से विनम्र प्रार्थना।इस पूरे अभियान में इंदौर प्रशासन, शेल्बी हास्पीटल के चिकित्सक दल, ट्रैफिक पुलिस सभी सहयोगियों का हृदय की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद!