गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास की एक ओर पहल
हम वचन बद्ध है कि सबसे पहले मुक पक्षियों के लिए दाना-पानी देंगे
इन्दौर। गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास की पहल पर शपथ दिलाई गई कि मुक पशु-पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हमारा सबसे प्रथम कर्तव्य रहेगा।
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में मुक पशु-पक्षि दाना-पानी के लिए भटकते हैं और अत्यधिक ताप के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा मुक पक्षियों के लिए 5000 से भी ज्यादा सकोरे और ज्वार, बाजरा, मक्का आदि दाना की व्यवस्था समाज, कालोनी और उद्यानों को कराई जा रही है। रोजाना घरों की क्षतों और वृक्षों के लिए नीचे मुक पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे।
पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने विद्यासागर स्कूल में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सकोरे एवं दाना-पानी वितरित किए। श्री पटेल ने कहा कि भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में पक्षी अधिक मात्रा में परेशानी और दाना-पानी से वंचित रहते हैं। उन्हें प्रतिदिन सकोरों में पानी एवं दाना देकर उनकी जान बजाने की पहल करें।
इस अवसर पर विद्यासागर स्कूल के प्रशासक देवेन्द्र दुबे, मनोज पाटीदार, अंकित जोशी, अखिल सक्सेना, हरभजनसिंह थांबल, कांतिलाल मेढ़ा, सौरभ सिंह सिंगार आदि उपस्थित थे।
श्री पटेल द्वारा 23 अप्रैल से स्कीम नं. 140 से योग शिविर में शामिल सभी को सकोरे एवं दाना भेंट कर अभियान की शुरुआत की थी, जो लगातार आपके नेतृत्व में जारी है।


