अशोक वाटिका में बड़े रणजीत सरकार ने दिए भक्तों को दर्शन

अभिषेक-पूजन व हवन कुंड में आहुतियां की समर्पित, हजारों भक्तों ने किए दर्शन

इन्दौर । समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत का दरबार अशोक वाटिका की तरह बनाया गया था। अशोक वाटिका में बड़े रणजीत सरकार ने सभी भक्तों को दर्शन दिए। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन अभिषेक, पूजन व हवन कुंड में आहुतियां समर्पित कर किया गया। बड़े रणजीत के साथ ही मंदिर में रणजीतेश्वर महादेव, शनि भगवान, राधा-कृष्ण एवं राम-दरबार का भी अभिषेक, पूजन व फूल बंगला सजाया गया था। श्री बड़े रणजीत हनुमान समिति अध्यक्ष संजय शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अमित बोड़ाने ने बताया कि  विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में अभिषेक व पूजन की विधियां संपन्न की गई। मंदिर समिति सदस्यों एवं भक्तों द्वारा हवन कुंड में आहुतियां समर्पित की। अशोक वाटिका में श्री बड़े रणजीत हनुमान के भक्तों ने दर्शन किए। वार्षिकोत्सव में पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न किस्मों के फूलों से श्रृंगारित किया गया था साथ ही हनुमान को छप्पन भोग में समर्पित किए गए।  मंदिर परिसर में ही महाआरती के पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया।