भारत के जाने-माने यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा जुड़े अनएकेडमी के साथ

नई दिल्ली । भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफाॅर्म अनएकेडमी ने आज बताया कि यूपीएससी के टाॅप शिक्षक अवध ओझा यूपीएससी परीक्षा के वाईस प्रेज़ीडेन्ट के रूप में अनएकेडमी के साथ जुड़ गए हैं। अवध ओझा नई दिल्ली के अनएकेडमी सेंटर में यूपीएससी के लिए पढ़ाएंगे। उनकी क्लासेज़ को अनएकेडमी के आॅनलाईन प्लेटफाॅर्म पर लाईव स्ट्रीम किया जाएगा।
अनएकेडमी सेंटर में वे छात्रों को हिस्ट्री पढ़ांगे और उन्हें ज़रूरी मार्गदर्शन भी देंगे। साथ ही उनकी क्लासेज़ आॅनलाईन अनएकेडमी प्लेटफाॅर्म पर भी लाईव होंगी। तकरीबन दो दशकों के अनुभव के साथ अवध ओझा अपने खास तरीकों के साथ छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करेंगे।
‘‘अनएकेडमी में हम हमेशा से अपने छात्रों को सबसे उत्कृष्ट शिक्षक उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देते आए हैं। हमें गर्व है कि हमारे साथ ऐसे शिक्षक जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। अपने इन प्रयासों के माध्यम से हम सभी छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाना चाहते हैं। अनएकेडमी के परिवार में अवध ओझा का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो अनएकेडमी के लिए यूपीएससी के अनुभवी एवं विशिष्ट शिक्षक हैं।
‘‘शिक्षा का अर्थ है दिमाग को जागृत करना, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता छात्रों की क्षमता की जांच करती है। मुझे उम्मीद है कि मैं सभी छात्रों में इन दोनों पहलुओं को विकसित कर सकूंगा। अनएकेडमी ने भारत के पढ़ने के तरीके को पूरी तरह से बदल डाला है, मुझे खुशी है कि मैं शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के मिशन में शामिल हो गया हूं। प्लेटफाॅर्म के शिक्षक के रूप में, मुझे मौका मिलेगा कि मैं छात्रों के सिविल सर्वेन्ट बनने के सपने साकार करने में योगदान दूं, और उन्हें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान एवं मार्गदर्शन प्रदान करूं।’’ अवध ओझा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेंटर्स, अनएकेडमी ने कहा।
अवध ओझायूपीएससी की तैयारी करने वाले 5,00,00  से अधिक उम्मीदवारों को मार्गदर्शन प्रदान कर चुके हैं, उनहें हज़ारों छात्रों को इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करने में मदद की है। हिस्ट्री के प्रति जुनून के साथ वे हर स्तर के छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं, जो सीखने का उत्सुक है।
अनएकेडमी सेंटर में और आॅनलाईन प्लेटफाॅर्म (अनएकेडमी ऐप और वेबसाईट)पर अवध ओझा के बैच 15 मई से शुरू होंगे। अनएकेडमी सेंटर प्लाॅट 3-बी, तीसरी मंज़िल, ब्लाॅक 18 ए, डब्ल्यूईए, करोल बाग, नई दिल्ली, दिल्ली, 110005 पर स्थित है।