*सबकी खैर खबर रखने वाले सजग कार्यपालक मजिस्ट्रेट माचलपुर का स्थानांतरण *


माचलपुर- विगत तीन वर्षों से अधिक समय तक सेवा देने वाले लोक सेवक नवीन चंद्र कुम्भकार कार्यपालक मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण नवीन स्थल पर होने पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने दी विदाई।
लम्बे समय तक एक स्थान पर रहकर अपनी सेवा देना व जनमानस पटल पर कर्तव्य पालन से दिलो दिमाग पर छाप छोड़ना निश्चित रूप से एक लोक सेवक के लिये महत्वपूर्ण कार्य होता है, श्री नवीन चंद्र कुम्भकार एक ऐसे अधिकारी माचलपुर क्षेत्र के रहें है, जिन्होंने कोरोना काल से वर्तमान तक अपने दायित्व को पूर्ण ईमानदारी से किया है। माचलपुर क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की जनता आपका बहुत सम्मान करती है,आपकी बेदाग,सख्त अनुशासन वाली छवि, कोरोना काल मे पूरे क्षेत्र के लिये दिन रात एक करने वालों मे नवीन चंद्र कुम्भकार जी का नाम प्रथम रखा जाता है, जो जनता के दुखों के समय मसीहा बनकर हर सुविधा मुहैया कराने मे अपना योगदान दिया है। नगर के शिक्षक समूह के साथ जिला अध्यक्ष सुरेश दांगी राज्य शिक्षक संघ, प्रान्तीय संभाग प्रभारी योगेन्द्र सिंह मण्डलोई,थाना प्रभारी जीतेन्द्र अजनारे,व्यापारी महासंघ अध्यक्ष,गिरिराज मोदी, गुर्जर गौड़ समाज अध्यक्ष। लालसिंह मण्डलोई,राजेन्द्र सिंह बरदानिया वीरेंद्र जुबां,महेश चंद्र स्वर्णकार,नरेन्द्र पालेचा आदि कर्मचारी गण समारोह मे उपस्थित रहे।संयोग से जन्मदिवस होने पर श्री कुम्भकार जी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-2 के शिक्षक सुरेश चंद्र सोनी को पैसठ डेक्स बच्चों के लिये विद्यालय उपहार दिया। कार्यक्रम के दौरान भरें मन से अधिनस्थ कर्मचारियों ने अनुभव बतायें। आभार आशीष नागर पटवारी द्वारा व्यक्त किया।

मध्यप्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट