आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास की मेजबानी में एयरपोर्ट रोड स्थित दलाल बाग पर होगा बड़ा आयोजन
इंदौर, । आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा मंगलवार 2 मई को सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह समारोह का दिव्य आयोजन एयरपोर्ट रोड स्थित दलाल बाग पर किया जाएगा। इसमें सर्व ब्राह्मण समाज की 40 कन्याओं का विवाह संस्कार धूमधाम से संपन्न होगा। समाज बंधुओं के सहयोग से नवयुगलों को सोने-चांदी के आभूषणों सहित गृहस्थी चलाने योग्य अनेकों उपहार भी भेंट किए जाएंगे। इस समारोह में करीब 15 हजार समाजबंधु शामिल होंगे।
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, सुरेश काका एवं राजकिशोर शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार सर्व ब्राह्मण परिणयोत्सव का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। विधायक एवं आयोजन समिति के संरक्षक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में आज महोत्सव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इनमें पं. दिनेश शर्मा, पं. सुरेश काका एवं पं. राजेन्द्र शर्मा समन्वय समिति में लिए गए।


