प्रेस्टीज संस्थान द्वारा तीन दिवसीय मॉडल्स यूनाइटेड नेशन-23 का आयोजन।
इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च यू.जी. कैंपस में तीन दिवसीय मॉडल्स यूनाइटेड नेशन कांफ्रेंस 2023 का भव्य शुभ हारम्भ आज गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुई। उद्घाटन स्तर को सम्बोधित करते हुए पद्मश्री से सम्मानित तथा जिमी एमसी गिल्लीगन सेंटर ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट की संस्थापिका, डॉ. जनक पलटा एम.सी. गिल्लीगन ने छात्रों से सस्टेनेबल लाइफस्टाइल के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्लास्टिक कम से कम इस्तेमाल करने तथा सस्टेनेबल जीवन को अपनाने का आग्रह किया। डॉ पलटा ने लैंगिक समानता पर भी बल दिया।
तेजस के. जैन ( फाउंडर ऑफ़ यूनिवर्सिटी एटकॉर्प एंड मेम्बर ऑफ़ यूनाइटेड नेशंस एग्जीक्यूटिव बोर्ड) तेजस के. जैन ने छात्रों से अच्छे और महान होने के बीच के अंतर के बारे में पूछा, इसके समर्थन में उन्होंने उन्हें जीवन के हर पहलू में अच्छा होने के तीन मंत्रों के बारे में बताया।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन तथा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ डेविश जैन ने प्रेस्टीज संस्थान तथा शिक्षण समूह के विजन और मिशन के बारे में अपने विचार साझा किए। उद्घाटन सत्र को प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. अनिल बाजपेयी, पीआईएमआर के सीनियर डायरेक्टर डॉ देबाशीष मलिक तथा पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस. रमन ईयर ने भी सम्बोधित किया।
डॉ निधि सोलंकी एवं डॉ. अमृता बैद के नेतृत्व में आयोजित प्रेस्टीज मॉडल यूनाइटेड नेशन कांफ्रेंस का आयोजन 5 अलग अलग विभाग में किया गया है। इस तीन दिवसीय प्रेस्टीज मॉडल्स यूनाइटेड नेशन के अंतर्गत यू.न.एच.आर.सी., यू.एन.जी.डी.आई.एस.ई.सी., इंटरनेशनल प्रेस, यू.न.सी.एस.डब्ल्यू., लोक सभा, कुल 11 प्रतिभागी नेतृत्व करेंगे। यू.न.एच.आर.सी. का प्रतिनिधित्व अश्विन सैम्युएल, अद्धयन्न शर्मा , यू.एन.जी.ए-डी.आई.एस.ई.सी. का प्रतिनिधित्व सार्थक सिंह, राम शर्मा, यू.एन.सी.एस.डब्ल्यू का सिद्धांत नायर, हरलीन चावला, इंटरनेशनल प्रेस- नयन शर्मा, आदरिका दिओकथे तथा लोक सभा का प्रतिनिधित्व अंश जैन, उत्कर्ष थानवर, विशाल पराशर द्वारा किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन में श्री सत्य साईं विद्या विहार, एमरल्ड हाईट्स और शिशुकुंज सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के 200 से आदिक छात्र प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिन्हें क्रिटिकल थिंकिंग, पब्लिक स्पीकिंग और डिप्लोमेसी स्किल विकसित करने का मौका मिलेगा।


