देवेन्द्र नगर अन्नपूर्णा क्षेत्र में कल से भागवत ज्ञान यज्ञ

इंदौर,  । अन्नपूर्णा रोड स्थित देवेन्द्र नगर में बैसाख माह के उपलक्ष्य में 29 अप्रैल से 5 मई तक सात दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री श्रीविद्याधाम के आचार्य पं. राहुल कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होगा। कथा संयोजक मयंक गुप्ता एवं नीलेश गुप्ता ने बताया कि शुभारंभ शनिवार को दोपहर 12.30 बजे चाणक्यपुरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक बैंडबाजों सहित भागवतजी की शोभायात्रा के साथ होगा। कथा में 29 अप्रैल को भागवत महात्यम, 30 को कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र, 1 मई को जड़ भरत एवं प्रहलाद चरित्र, 2 मई को बलि वामन अवतार तथा राम-कृष्ण जन्मोत्सव, 3 मई को बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 4 मई को महारास लीला, एवं रूक्मणी विवाह तथा 5 मई को सुदामा चरित्र की कथा के बाद यज्ञ-हवन के साथ पूर्णाहुति होगी। कथा के दौरान प्रमुख उत्सव भी मनाए जाएंगे।