इंदौर, । पलासिया चौराहा स्थित शेखर सेंट्रल भवन की पहली मंजिल पर स्थित द फिनीशिंग स्कूल पर आज महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में ख्यात सौंदर्य विशेषज्ञा उन्नति सिंह ने महिलाओं के समूह को एक कार्यशाला में व्यक्तित्व विकास से लेकर मेकअप, बातचीत और रोजमर्रा के जीवन में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों पर प्रैक्टीकल प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि डे मेकअप, नाइट मेकअप और पार्टी मेकअप के अंतर को समझना जरूरी है। इसी तरह हम दूसरों से बातचीत करते समय अपनी बॉडी लेंग्वेज को किस तरह प्रस्तुत करते हैं और सामने वाला हमें कितना रिस्पांस देता है इसका भी ध्यान रखना होगा।
प्रकोष्ठ की ओर से निकिता, गरिमा गुप्ता, राखी एवं अंजलि ने प्रारंभ में उन्नति सिंह का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उन्नति सिंह ने सबसे पहले बातचीत के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत टिप्स दिए। उन्होंने महिलाओं के एक समूह के बीच आपस में संवाद भी कराया और बताया कि महिलाएं अपनी व्यस्तताओं के चलते स्वयं पर ध्यान देने में पीछे रहती हैं। उन्हें अपने कपड़ों, सौंदर्य और पहनावे को लेकर अपडेट रहना चाहिए अन्यथा कई बार डिप्रेशन जैसी स्थिति भी बन जाती है। बातचीत के लिए जब हम कहीं जाते हैं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना चाहिए। हमारे व्यवहार से अतिआत्मविश्वास अथवा कम आत्मविश्वास जैसी स्थिति नहीं दिखना चाहिए। दूसरों की तारीफ करने में हमें कंजूसी भी नहीं करना चाहिए। स्कूल और कालेजों में हमें शिक्षा मिलती है, लेकिन यात्रा, पर्यटन एवं दूसरों से ज्यादा से ज्यादा मुलाकात में हमें व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है। कोशिश करें कि तीन-चार माह में एक बार इस तरह की यात्रा जरूर करें, जिससे हमें व्यवहारिक ज्ञान भी मिले और मानसिक रूप से राहत भी।
मेकअप के बारे में बताते हुए मेडम सिंह ने कहा कि हमारी त्वचाएं अलग-अलग होती हैं। सूखी त्वचा या तैलीय त्वचा को पहचानकर हमें उसके अनुरूप सौंदर्य करना चाहिए। हमारा सौंदर्य जरूरत से ज्यादा फैला हुआ या बिखरा हुआ भी नहीं नजर आना चाहिए। डे, नाईट एवं पार्टी के मेकअप में बहुत अंतर होता है। हमें आईब्रो को किस तरह सुंदर बनाएं, इसके टिप्स भी उन्होंने दिए। गर्मी के दिनों में व्हाइट शैम्पू को अधिक उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि मेकअप को कभी भी मसाज के तरीके से नहीं करना चाहिए। हमारे चेहरे पर प्राकृतिक सौंदर्य नजर आना चाहिए। मेकअप के पहले अपनी स्कीन को भी प्रीप्रेयर करना चाहिए तभी मेकअप का असर नजर आएगा। विटामिन सी के बारे में ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने गर्मी में मेकअप को पिघलने से बचाने के टिप्स भी दिए। मैडम उन्नति सिंह के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ठ ने अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम की श्रृंखला में इस कार्यशाला का आयोजन 4 मई तक रखा है, जिसमें प्रतिदिन 15-15 महिलाओं के समूह अपने व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।


