विद्वत सम्मेलन में कथक नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने की मां भगवती की आराधना

विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में आए विद्वानों को बिदाई

इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर शंकराचार्य एवं रामानुजाचार्य जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विद्वत सम्मेलन में शहर की अग्रणी नृत्य संस्था श्री विद्या नृत्य अकादमी की कलाकारों ने अकादमी की संचालक नृत्य गुरू श्रीमती दीपिका सिंह के निर्देशन में जय जय जग जननी देवी पर रूद्राणी कालिका की स्तुति करते हुए अपने शानदार एवं प्रभारी अभिनय से मां भगवती के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध बनाए रखा।

आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ को समर्पित इस विद्वत सम्मेलन की समापन बेला में श्रीमती दीपिकासिंह की शिष्याओं, सुश्री नियासिंह, अंकिता शर्मा, श्रुति पोरवाल, हर्षिता सागरे एवं अवनी गुप्ता ने जयपुर घराना शैली में गणेश वंदना, शुद्ध कत्थक के तोड़े, परण कवित एवं तीन ताल में तराना की प्रस्तुतियां देकर देशभर से आए विद्वानों को सम्मोहित बनाए रखा। श्रीमती दीपिका सिंह ने भी श्रीराम वंदना नृत्य के माध्यम से रामायण के विभिन्न प्रसंगों जैसे श्रीराम विवाह, अहिल्या उद्धार, केवट प्रसंग और शबरी द्वारा बेर खिलाने जैसे दृश्यों को अपने नृत्यों से जीवंत किया। उनके साथ तबले पर गुरू दिग्विजयसिंह, हारमोनियम पर मयंक स्वर्णकार, पखावज पर देवकीनंदन महाराज के शिष्य दिग्दीपसिंह ने सुंदर साथ देकर कार्यक्रम को गरिमापूर्ण बनाए रखा। प्रारंभ में आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, पं. दिनेश शर्मा, सुश्री उमा शुक्ला, राजेन्द्र महाजन, आचार्य पं. राजेश शर्मा,  ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। संचालन पं. विनय शर्मा ने किया और आभार माना नितिन माहेश्वरी ने।