दो शिक्षण संस्थाओं का हुआ विलय, विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र मेंं मिलेगा फायदा

कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल राऊ एवं मेडिकेप्स विश्वविद्यालय राऊ के मध्य हुआ एमओयू साईन

इंदौर । विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में फायदा पहुंचाने के लिए दो शिक्षण संस्थाओं ने एक एमओयू साइन किया है। इस एमओयू से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में फायदा मिलेगा। कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल राऊ डीन डॉ. अमित निर्वाण एवं मेडिकेप्स विश्वविद्यालय राऊ इन्दौर डॉ. नवीन डिंगरा ने संस्था प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित होकर इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्था के विलय होने से महाविद्यालयों के मध्य शिक्षा अकादमिक अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के विकास में पारस्परिक रूचि और बेहतर सहयोग करने पर एवं शिक्षण अनुसंधान और सामुदायिक सेवाओं में क्षमता और उत्कृष्टता बनाने एवं एक-दूसरे को सहयोग से आपस में कार्य करने की सहमती भी बनी। दोनों ही प्रतिनिधियों ने कहा कि यह एमओयू शिक्षा को प्रोत्साहित करने की एक ऐसी साझेदारी हैं जो शिक्षण क्षेत्र में विद्यार्थियों को नए मुकाम तक पहुंचाने में अग्रसर साबित होगी।

कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल राऊ