भाजपा ही है एकमात्र व्यापारियों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी–गौरव रणदिवे नगर अध्यक्ष

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का व्यापारी महाकुंभ संपन्न

इंदौर। भाजपा को प्रारंभिक दिनों से ही व्यापारियों की पार्टी माना जाता है यह अलग बात है भाजपा सबको साथ में लेकर चलती है लेकिन व्यापारियों के हितों की सर्वाधिक चिंतक और संरक्षक यदि कोई राजनीतिक दल है तो वह है भारतीय जनता पार्टी यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे का जो कि भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन पर संबोधित कर रहे थे।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी संतोष वाधवानी में जानकारी देते हुए बताया कि दस्तूर गार्डन फूटी कोठी पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी गण ने भाग लिया।

*व्यापारियों के लिए सर्वाधिक नीति निर्माण करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी —शरद अग्रवाल*

महा सम्मेलन में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहां की केंद्र सरकार हो अथवा प्रदेश सरकारों दोनों में ही सदैव व्यापारियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं समय-समय पर नासिर बनाई बल्कि उन्हें लागू भी की है जिससे छोटे छोटे व्यापारियों को भी अत्यधिक लाभ हुआ है।

*गुंडों एवं असामाजिक तत्वों से निर्भीक होकर व्यापार करें— धीरज खंडेलवाल*

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक धीरज खंडेलवाल ने महासम्मेलन पर संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में असामाजिक तत्व एवं गुंडा तत्व से परेशान व्यापारियों को निजात दिलाने वाली हमारी अपनी भारतीय जनता पार्टी है आज व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार कर रहा है और खुलकर अपनी समस्याओं को रख सकता है ऐसा मंच देने वाली सरकार आज हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

*व्यापारियों में विश्वास और विश्वसनीयता का माहौल –रमेश खंडेलवाल*

रमेश खंडेलवाल द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस महासम्मेलन में कहा गया कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार तथा स्थानीय सरकार की कार्यप्रणाली से व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों में एक विश्वास और विश्वसनीयता का माहौल पैदा हो गया है और आज व्यापारी एक बेहतर माहौल में अपना कार्य व्यवसाय संपादित कर रहा है।

महासम्मेलन में अतिथियों का स्वागत भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर कार्यकारिणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर से लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नेता श्री प्रताप करोसिया श्री रमेश खंडेलवाल एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष इत्यादि मौजूद रहे। संचालन नगर संयोजक धीरज खंडेलवाल ने किया और आभार संतोष वाधवानी ने माना।