कुशल किसान, काबिल राजनेता, मददगार उम्दा इंसान थे स्व. रामेश्वर पटेल ‘बाबूजी

‘बाबूजी से जुड़े 201 साथियों एवं परिजनों का किया सम्मानित
इन्दौर।  बाबूजी जैसे विरलयी होते हैं, जिन्हें आज के दिन याद किया जाता है। ऐसा लगता है कि वे अपने दूर नहीं हम सभी के पास हैं। उनके कार्यों को याद कर उनकी श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान में आए हुए अतिथियों एवं सम्मानित हुए बाबूजी से जुड़े हुए साथी एवं परिजन वाभ-विभोर हो गए।
मौका था सहकारिता क्षेत्र के भिष्मपितामाह, कुशल किसान, काबिल राजनेता, मददगार उम्दा इंसान स्व. रामेश्वर पटेल ‘बाबूजी की द्वितीय पुण्य स्मरण का। आयोजन की शुरुआत में श्री पटेल के चित्र पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता रामेश्वर पटेल एवं पुत्रियों एवं पुत्र राधेश्याम पटेल, सत्यनारायण पटेल के साथ अभ्यासमंडल के अध्यक्ष पूर्व एडीएम रामेश्वर गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर, माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
आयोजक अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों का और सम्मानित हुए बाबूजी के साथियों का शाल-श्रीफल, सम्मान पत्र देकर उनका अभिवादन कर आभार माना। इस अवसर पर सहकारिता नेता राधेश्याम पटेल ने बाबूजी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को निरंतर बढ़ाए रखने का संकल्प लेते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मदन परमालिया ने बताया कि बड़ी संख्या में बाबूजी के चाहने वाले उपस्थित होकर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके 200 से ज्यादा साथी और सहयोगियों का सम्मान किया।
विशेष रूप से पं. कृपाशंकर शुक्ला, सुरेश मिण्डा, जगदीश शर्मा, ईश्वर झामनानी, रघु परमार, हेमन्त पाल, द्वारका शारदा, चिन्टू चौकसे, राजू भदौरिया, साक्षी शुक्ला, अमन बजाज, अंकित दुबे, दुलीचंद मुकाती, गणेश वर्मा, डॉ. भरत कुमार ओझा, शेख अलीम, लोकेन्द्रसिंह तोमर, गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन सिंह चौधरी, राहुल पटेल, सुरेश चौधरी उपस्थित थे। अंत में आभार रघु परमार ने माना।