इंदौर, । राजबाड़ा स्थित प्राचीन श्री बनखंडी हनुमान मंदिर पर गुरुवार सुबह हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी महंत धर्मेन्द्र बैरागी एवं पं. हंसराज शास्त्री ने बताया कि सुबह 6 बजे जन्म आरती, विशेष श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण के आयोजन सौल्लास संपन्न हुए। रात्रि में बालाजी रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड एवं भजन संध्या के आयोजन भी संपन्न हुए। मंदिर के भक्त मंडल की ओर से हिमांशु सोलंकी, अनिकेत सक्सेना, राजू चौहान ने सुंदरकांड पाठ के गायकों का स्वागत किया। मंदिर पर सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता रहा।


