फलों के रस से हुआ अलीजा सरकार का महाअभिषेक, आज तीर्थक्षेत्र मार्ग में होगा विशाल भंडारा

 

स्वर्ण आभूषणों से होगा अलीजा का श्रृंगार, 50 हजार भक्त ग्रहण करेंगे महाप्रसादी, 25 प्रकार के विभिन्न किस्मों के फूलों से सजेगा फूल बंगला

इन्दौर ।पंचकुईया स्थित वीर बगीची में बुधवार को बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज एवं विद्वान पंडि़तों की मौजदूगी में मंत्रोउच्चार के बीच वीर अलीजा सरकार का 11 प्रकार के फलों के रस के साथ ही विभिन्न प्रकार की औषधियों, दूध, दही, घी, शक्कर, पानी व केसर से महाअभिषेक किया गया। वहीं इसके पश्चात अलीजा सरकार का श्रृंगार व पूजन कर महाआरती की गई। महाआरती में भक्तों का जनसैलाब भी उमड़ा।
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र के इस अति प्राचीन स्थान वीर बगीची का अपना महत्व है। यहां इन्दौर सहित अन्य देश-विदेश के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होकर इस दरबार में हाजरी लगाते हैं। 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के पहले दिन हजारों भक्तों ने तरबूज महल में अलीजा सरकार को निहारा तो वहीं महोत्सव के दुसरे दिन अलीजा सरकार का महाअभिषेक अलसुबह विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में किया गया। दोपहर 12 बजे से अखण्ड रामायण पाठ की शुरूआत भी विद्वान पंडि़तों द्वारा की गई। अखण्ड रामायण पाठ बुधवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर गुरूवार सुबह 9 बजे तक जारी रहेगा।

वेदपाठी छात्र भी कर रहे तैयारियों में सहयोग- वीर बगीची में संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित किया जाता है। जिसमें सैकड़ों वेदपाठी धर्म व संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करते हैं। जन्मोत्सव के तहत सभी वेदपाठी छात्र भी बगीची में हो रहे जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

स्वर्ण आभूषणों से होगा अलीजा का सरकार- गुरूवार 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर वीर बगीची में अलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार होगा। स्वर्ण श्रृंगार में 17 ग्राम सोने के बरक से अलीजा सरकार को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। सुबह 6 बजे भक्त मण्डल एवं श्रद्धालुओं द्वारा जन्म आरती की जाएगी। वहीं शाम 5 बजे महाआरती कर भगवान को छप्पन भोग समर्पित किए जाएंगे। इसी दिन 25 प्रकार के विभिन्न किस्मों के फूलों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा।

50 हजार भक्तों का भंडारा –
हनुमान जन्मोत्सव पर वीर बगीची स्थित कैलाश मार्ग (तीर्थक्षेत्र) में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। भंडारे में 50 हजार से अधिक भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। भंडारे में इस वर्ष भंडारे में चक्की, नुकती, पूड़ी, सेंव, झोलिया और सब्जी का भोग वीर अलीजा को लगाया जाएगा। इसके पश्चात भंडारे की शुरूआत की जाएगी। विशाल भंडारा शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा जो अंतिम भक्त आने तक जारी रहेगा। भंडारे में अलीजा भक्त मंडल के 300 से अधिक भक्त व्यवस्था देखेंगे।