हंसदास मठ पर राम जन्मोत्सव की महाआरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का जयंती महोत्सव 5-6 अप्रैल को

इंदौर, ।  बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर  पीठाधीश्वर महंतश्री रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में राम जन्मोत्सव की महाआरती में सैंकड़ों भक्तों ने भावविभोर होकर भाग लिया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि मठ स्थित राम दरबार मंदिर को पुष्पों एवं विद्युत सज्जा से श्रृंगारित किया गया था। सुबह से मठ पर भक्तों का मेला जुटा रहा। सुबह 9 बजे भगवान का अभिषेक किया गया। मठ पर चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति सायं 6 बजे संपन्न हुई।  मठ पर प्रभु राम की  6 फुट ऊंची दिव्य प्रतिमा है। इतनी ऊंची प्रतिमा शहर के किसी अन्य राम मंदिर में नहीं है।  । मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का श्रृंगार यहां पहले दिन से ही किया जा रहा था। राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया गया।

हनुमान प्राकट्य महोत्सव मनेगा – पं. पवनदास शर्मा के अनुसार 5 एवं 6 अप्रैल को हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। पूर्णाहुति हवन दोपहर 12 बजे होगा। मठ स्थित पंचमुखी चिंताहरण हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार एवं पूजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सानिध्य में होगा तथा सायं 7 बजे श्रृंगार, महाआरती के पूर्व 56 भोग समर्पित किए जाएंगे।