*इंदौर।ग्लैमटोर एचिएवर अवार्ड कंपनी की फाउंडर समता वानखेड़े ने बताया अपनी कमजोरियों से उभर कर प्रतिभागोयों ने बनाई अपनी पहचान*इंदौर में मार्का इवेंट्स द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ग्लैमटोर एचिएवर अवार्ड प्रोग्राम।
कैंपेन फ़ॉर डिग्निटी रेस्पेक्ट फ़ॉर लाइफ कांसेप्ट पर कार्य कर रही आपकी मुस्कान जन जागृति समिति सँस्था सचिव ने बताया कि सँस्था दिव्यांग युवाओं पर गत 5 वर्ष से कार्य कर रहीं हैं जिसमें सँस्था दिव्यांगों को पहचान दिलवाने का लगातार प्रयास करती आ रहीं हैं।
वहीं मार्का इवेंट्स के सी ई ओ प्रिंस रोहित सेन ने बताया मार्का इवेंट्स सभी प्रतिभागोयों को समानता का दर्ज़ा देता है और उन्हें उनके सपने पूरे करने के अवसर भी प्रदान करता है।
ग्लैमटोर शो ऑर्गनाइज़र समता एवं इ ए ल कंपनी की जास्मीन ने बताया यह उनका दूसरा सीज़न है जहाँ ग्लैमटोर की ऑर्गनाइजिंग टीम फ़ैशन इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को प्लेटफार्म देता है जहाँ पर कलाकारों को अपनी जगह बनाने का मौका मिले।
शो के स्पांसर अमित मेहता एवं ऑर्गनाइज़र जीतेन्द्र खुराना एवं सूरज कुठे ने बताया कि इस इवेंट के माध्यम से फ़िल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर को नए कलाकार व उनकी अद्भुत कला देखने का मौका मिलता है जिससे वह उन्हें आगे आने का मौका दे सके।
इवेंट में मुम्बई लेमन ट्री फ़िल्म सर्विसेज़ से आए थे ज्यूरी मेंबर श्री बालादत्त दी पापने जिन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।सभी प्रतिभागोयों को ग्रूमिंग ट्रेनिंग टीम श्रीमती नीरजा,सुश्री उन्नति,डॉ रचना,कोरियोग्राफर कार्तिक एवं प्रवक्ता वर्ल्ड रिकॉर्ड एचिएवर शालिनी रमानी द्वारा 2 दिवस की वर्क शॉप करवाई गई थी जहाँ उन्हें रैम्प पर चलने के साथ,इंट्रोडक्शन एवं अपनी कमजोरियों से उभर कर आगे बढ़ने की कला सिखाई गयी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ अदिति गोवित्रिकर द्वारा क्राउन, सर्टिफिकेट,एवं गिफ्ट ऑफ ऑनर प्रदान कीया।
इवेंट के लिए सभी प्रतिभागियों को लैक्मे ब्यूटी अकैडमी द्वारा किया गया।अंत में सभी ग्लैमटोर एचिएवर की फाउंडर समता वानखेड़े ने सभी प्रतिभागियों -ऑर्गनाइज़र एवं गिफ्ट स्पोनसर का अभिनंदन कर धन्यवाद दिया।