हमें स्वच्छ इंदौर के साथ स्वस्थ इंदौर बनाने पर भी करना चाहिए- श्री श्री रविशंकर

*इंदौर, :* 180 देशों में कार्यान्वित विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग के संथापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर आज सुबह इंदौर में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा आयोजित योग मित्र अभियान में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत शानदार योग की प्रस्तुति दी इसके साथ ही करीब 10,000 योग साधकों ने साथ में योगासन और प्राणायाम किए एवं इसके पश्चात गुरुदेव द्वारा दिव्य महारूद्र पूजा भी की गई। दशहरा मैदान के पास आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर गुरुदेव ने कहा “मध्य प्रदेश देश का हृदय स्थल है और हृदय स्वस्थ रहे तो शरीर स्वस्थ रहता है और हृदय में स्वच्छता आ गई तो पूरे देश में स्वच्छता आ जाएगी और इसी तरह स्वच्छ भारत से समृद्ध भारत की की नीव मजबूत होगी। इस अवसर पर गुरुदेव ने यह भी कहा कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के प्रयासों से प्रदेश तरक्की कर रहा है, गुरुदेव ने बताया कि महाकाल क्षेत्र हो या ओमकारेश्वर क्षेत्र हो या जबलपुर हो, मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, इतने कम समय में इतना विकास हो जाना आत्मविश्वास को बढ़ाता है। गुरुदेव ने कहा कि इंदौर स्वच्छ शहर है जिसमें जनता की भागीदारी के साथ-साथ  मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी के आदेश को सब प्यार से लेते है। अब हमें स्वच्छ इंदौर के साथ स्वस्थ इंदौर बनाने पर भी करना चाहिए। गुरुदेव ने कहा कि यदि कोई उदास दिखे तो उनसे थोड़ा बात करने से प्रसन्न हो जाएंगे। गुरुदेव ने बताया सब परेशानियों की जड़ तनाव ही और तनाव से ये भूल जाते है कि अपने साथ समाज है, ईश्वर है व ध्यान से ही तनाव मुक्त होते है इस हेतु भारत सरकार ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ घर घर ध्यान अभियान शुरू किया है। क्योंकि ध्यान की झाड़ू से ही तनाव के कचरे को बाहर निकाल सकते है।

गुरु देव ने कहा कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी ने जगह जगह योग मित्र क्लब के गठन का मुहिम चलाई है वो सराहनीय है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी जी मंदिरों के प्रमुख पुजारियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ जी, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गण उपस्थित थे।

विजय क्रिकेट क्लब के इस ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे आर्ट ऑफ लिविंग के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया तथा 180 देशों में इसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया।