इंदौर। सीईटीआई , ज्ञानपुष्प फाउंडेशन एवं सोनी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के सामूहिक कोलैबोरेशन में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर एक जान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य जन समाज में टीबी रोग के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाना था .
इस दौरान एसडीपीएस नर्सिंग कॉलेज , बॉम्बे हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज , केवल्य श्री नर्सिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया . इस दौरान करीब 500 लोग उपस्थित थे .
इसके पश्चात बॉम्बे नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने एम वाय एच हॉस्पिटल कैंपस तथा ओ पी डी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टी बी की जानकारी दी.
तथा सीईटीआई तथा एन टी ई पी के संयुक्त सहभागिता से एम वाय एच हॉस्पिटल ओ पी डी में टी बी जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी जहाँ उपस्थित जन समूहों को टी बी तथा इससे बचने के उपाय से सम्बंधित जानकारी दी गयी तथा लोगों के मध्य टी बी हेल्पलाइन का नंबर भी साझा किया गया ताकि जरुरत के समय लोगों को सुविधा हो सके, एवं इस दौरान मरीजों की भी पुष्टि की गयी तथा उन्हें जाँच के लिए एम व्हाय अस्पताल की नई ओपीडी के क्षय एवं छाती रोग विभाग में भेजा गया.



