इंदौर । ग्लैमेटर का पहला निःशुल्क प्रशिक्षण एवं ऑडिसन डीअबलो में हूवा जिसमें बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर ने इंदौर के कई होनहार बच्चों को फिनाले के लिए सेलेक्ट किया ग्लैमोटर की डायरेक्टर समता जी ने बताया की हम मुंबई से इंदौर के बच्चो को नया प्लेटफार्म देने आये है।ताकि जो बच्चे मुम्बई नहीं आ सकते उन्हें अपनी कला प्रस्तुत करने का एक मौका मिले।
मार्का ईवेंट प्रोडक्शन के सीईओ प्रिंस रोहित सेन ने बताया की यह इंदौर के लिए सबसे बड़ा इवेंट जिसने भारत की पहली मिस वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी !
आपकी मुस्कान जन जागृति समिति सँस्था सचिव श्रीमती शालिनी रमानी एवं समाज सेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ की जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने बताया की ग्लैमेटर एचीवर अवार्ड इंदौर में 28 मार्च को होने वाला है यह अवार्ड दिव्यांगों एवं युवाओं में एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा,जैसा कि हम जानते है हर मनुष्य में कला है बस हमें उस कला को सही मार्ग प्रदान करने की आवश्यकता है।
ग्लैमेटर ग्रुप के सभी मेंटर्स बच्चों को यही दिशा प्रदान करना चाह रहे है जिसमें बच्चों को बताया जा रहा है कैसे वह छोटे-छोटे बदलाव लाकर स्वयं को अपने हुनर में कामियाब कर सकते है।
इस अवार्ड में कैंपेन फ़ॉर डिग्निटी के तहत युवाओं के साथ वह दिव्यांग भी सम्मिलित होने जा रहें हैं जिन्होंने अपनी कमजोरियों से उठकर एक मुकाम बनाने का प्रयास किया।