इंदौर।आर्ट ऑफ लिविंग के सस्थापक व प्रणेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आगामी 25 से 27 मार्च के इंदौर शहर प्रवास को लेकर संस्था के सदस्यों में उत्साह एवं आनंद का माहौल तेजी से बनता जा रहा है । शहर में कई स्थानों पर विभिन्न आयोजन जैसे बाइक रैली, पूजा, सत्संग किए जा रहे हैं ।
पिपलियाहाना स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के कल्याण मार्बल केंद्र पर दुर्गा होम का आयोजन किया गया ।
इस हवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने मंत्र स्नान व सहज ही ध्यान का अद्भुत अनुभव प्राप्त । वैदिक परंपरा से किए गए होम में बंगलुरु से आए स्वामी जी श्री ओंकारानंद जीऔर वैदिक पंडित श्री संगम पाठक जी द्वारा संपन्न किया गया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री मनीष सोनी जी ने बताया की प.पु. गुरुदेव का 4 वर्ष पश्चात शहर में आगमन हो रहा है इस सम्बन्ध में जन जागृति और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आमंत्रित करने के उद्देश्य से 24 तक नित्य नए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं व 24 मार्च को सुबह 7 बजे संस्था से जुड़े सभी साधको के लिए सामूहिक सुदर्शन क्रिया का आयोजन भी पंजाब अरोड़वंशी धर्म शाला में किया गया है ।सुदर्शन क्रिया आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम में सिखाई जाने वाली श्वास की प्रक्रिया है जो शरीर को रोगमुक्त और मन को तनाव मुक्त रखती है।


