अग्रवाल परिचय सम्मेलन में हजारों समाजबंधुओं ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ

इंदौर,  श्री अग्रवाल महासभा की मेजबानी में वरिष्ठ समाजसेवी स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में गांधी हाल परिसर में चल रहे अ.भा. निःशुल्क अग्रवाल परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन  सम्मेलन स्थल का नजारा कुछ अलग ही था। सभागृह से लेकर मंच तक चारों ओर पैर रखने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी। छुटटी का दिन होने के कारण गांधी हाल परिसर मेहमानों से खचाखच भरा रहा। इसके बावजूद व्यवस्थाओं की दृष्टि से विभिन्न दस राज्यों से आए मेहमानों ने खुलकर आयोजकों को बधाई देते हुए इन व्यवस्थाओं की सराहना की। शाम ढलते-ढलते 450 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर बेबाकी से अपने परिचय दिए, वहीं सम्पर्क कक्ष में डेढ़ सौ से अधिक रिश्तों पर वार्ताओं का दौर भी शुरू हो गया। रविवार की शाम को वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, विष्णु बिंदल, गोविंद सिंघल एवं पी.डी. अग्रवाल ने सभी समाज बंधुओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।

परिचय पुस्तिका में 1243 के सचित्र विवरण, 150 नए पंजीयन – परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित परिचय पुस्तिका में 1243 प्रत्याशियों के सचित्र विवरण दिए गए हैं। इनके अलावा शनिवार को 80, रविवार को 150 नए स्पाट पंजीयन भी प्राप्त हुए। इनको मिलाकर करीब 1500 प्रत्याशी अब तक इस सम्मेलन का हिस्सा बन जाएंगे। सोमवार को भी स्पॉट पंजीयन में इतनी ही प्रविष्ठियां मिलने की उम्मीद है। सम्मेलन में मंच के पास सभी प्रत्याशियों के चित्र एवं पंजीयन संख्या दर्शाई गई है, जिन्हें देखकर पालक अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर मंच पर सम्पर्क कर रहे हैं। इससे समय की भी बचत हो रही है। रविवार की शाम को वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, विष्णु बिंदल, गोविंद सिंघल एवं पी.डी. अग्रवाल ने सभी समाज बंधुओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को हर संभव सहयोग करना भी हमारा पहला धर्म होना चाहिए। श्री विनोद अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने सम्मेलन स्थल पर निहारिक गैलरी का अवलोकन भी किया और इस प्रयास के लिए आयोजकों को बधाई दी।