अग्रवाल महासभा के परिचय सम्मेलन में अब तक 1200 से अधिक प्रविष्ठियां – डिस्पोजल मुक्त रहेगा परिसर

इंदौर,  । समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए गांधी हाल में 18 से 20 मार्च तक होने वाले अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए अब तक 1220 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं, जो एक नया कीर्तिमान है। इनमें 630 युवक एवं 520 युवती प्रत्याशी तथा 70 विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशी शामिल हैं। बुधवार को यशवंत निवास रोड, अहिल्या माता कालोनी स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित बैठक में परिचय सम्मेलन के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया।

महासभा के समन्वयक संतोष गोयलअध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल और महामंत्री अजय बंसल एवं मनीष जैन ने बताया कि परिचय सम्मेलन स्थल पूरी तरह डिस्पोजल मुक्त रहेगा। पानी की आपूर्ति तांबे के कलश से की जाएगी और दिन में दो बार समूचे परिसर की सफाई होगी। बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों के लिए नाम मात्र शुल्क पर भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। परिसर में सम्पर्क, मिलन, कार्यालय, नवीन पंजीयन सहित अनेक कक्ष भी बनाए जाएंगे। सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों के सचित्र विवरण सहित बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया है, जिसका लोकार्पण सम्मेलन के पूर्व करा लिया जाएगा, ताकि पालकों एवं प्रत्याशियों को अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चयन एवं उनसे संपर्क में सुविधा  हो सके। 

बैठक में समन्वयक संतोष गोयल ने बताया कि अब तक जो प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं, उनमें अमेरिका के शिकागो में कार्यरत आईटी सेक्टर के प्रत्याशी के अलावा राजस्थान, गुजरात, म.प्र. छग, महाराष्ट्र आदि हिन्दी भाषी एवं उत्तर भारत के राज्यों से भी प्रविष्ठियां आई हैं। इस सम्मेलन में अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित ,  डाक्टर्ससीएएमबीएएमसीएसीएस एवं अन्य समकक्ष प्रोफेशन में कार्यरत प्रत्याशी भाग लेंगे। सम्मेलन में एक परिचय सत्र विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए भी रखा जाएगा। मंच के संचालन का जिम्मा राजेश इंजीनियर एवं इंदु अग्रवाल के पास रहेगा। नवीन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी रहेगी, जिसके लिए सीमा मंगल एवं प्रीति गर्ग को प्रभारी मनोनीत किया गया है। सम्मेलन का शुभारंभ किसी अतिथि के बजाय सबसे पहले मंच पर पहुंचने वाली युवती प्रत्याशी के हाथों कराने का निर्णय भी लिया गया है।