-श्री रणछोड़ जी शिव परिवार भगवान गणेश जी, पंचमुखी हनुमान की आकर्षक पुष्प सज्जा को निहारने हजारों पहुंचे
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र के श्री हंसदास मठ पर फाग उत्सव व भजन संध्या ने समा बांध दिया देर रात तक हजारों की संख्या में मातृशक्ति जनप्रतिनिधि समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिर परिसर में देवी देवताओं पूजन अभिषेक और विभिन्न प्रकार के फूलों से झांकी सजाई गई भजन संध्या फाग उत्सव का दौर शुरू हुआ, पुष्प वर्षा और फूलों की होली से ब्रज वृंदावन और गोकुल की याद ताजा हो गई।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि फाग उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में पारिवारिक माहौल पूरे समय बना रहा 10 क्विंटल से ज्यादा चंपा चमेली गेंदा गुलाब के फूलों से होली खेली गई पुष्प वर्षा की गई।
गन्नू महाराज के भजनों की प्रस्तुति देर रात तक चली
फाग खेलन बरसाने आए हैं नटवर नन्द किशोर ….आज बिरज में होरी रे रसिया ….होरी खेले रधुविरा ….बाँस की बँसुरीया पे घणौ ईतरावे …मीठे रस से भरियों रे राधा रानी लागे आदि सु मधुर भजनों की प्रस्तुति गन्नू महाराज अपनी मंडल भजन मंडली के साथ देर रात तक देते रहे और क्षेत्र के हजारों रहवासी इन भजनों में मुक्त हो गए।
–वृंदावन के कलाकार बने राधा कृष्ण
पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि वृंदावन के ख्यात कलाकारों ने राधा कृष्ण और गोपियों कि जो प्रस्तुति शुरू की तो देखने वालों की नजरें थम गई, गन्नू महाराज के कलाकारों ने ब्रज गोकुल और मथुरा का जीवंत चित्रण के आभास को रेखांकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सैकड़ों लोग कलाकारों और भजनों की धुन पर सहज ही थिरकने लगे।


