इंदौर। गीता रामेश्वरम परमार्थिक न्यास द्वारा टेलीफोन नगर स्थित शेरिंगवुड स्कूल परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक अनुप जलोटा ने श्याम पिया मोरी रंग दे चनुरिया…., ऐसी लगी लगन मीरा हो गई मनग…, जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े…, तन के तंबूरे में दो सांसों के तार बोले…, चदरिया झीनी से झीनी… जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।
जानकारी देते हुए विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि जलोटा की समधुर आवाज से उपस्थित सभी श्रोतागण झूम उठे और वे अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए।
प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, वरिष्ट कांग्रेस नेता रघु परमार, विनय बाकलीवाल, साकेत नगर एसोसिएशन के जगदीश शाह, आर.जी. तिवारी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। श्री जलोटा का सभी ने सार्वजनिक अभिनंदन कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
कार्यक्रम का संचालन मदन पर परमालिया ने किया और अंत में आभार रघु परमार ने माना।