इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा 12 से 18 मार्च तक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 12 से 18 मार्च तक निःशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। मरीजों को नि:शुल्क इलाज व बेहतर सेवा देने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडेक्स हॅास्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ आदि शामिल होंगे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।

बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध इंडेक्स हॅास्पिटल इंडेक्स हॅास्पिटल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के जरिए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और परामर्श दिया जाएगा। आवश्यक होने पर मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा और आगे का इलाज किया जाएगा। ओपीडी मरीजों के लिए शिविर में खून पेशाब की जांचे और एक्सरे सोनोग्राफी निःशुल्क की जाएगी। सीटी स्कैन और एमआरआई पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।शिविर में चिन्हित भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल में उपलब्ध समस्त जांचे व आपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। जैसे यूरो,न्यूरोसर्जरी,जनरल सर्जरी,लेप्रोस्कोपी सर्जरी,कैंसर सर्जरी,हड्डी की समस्त सर्जरी ( इंम्प्लांट छोड़कर) एंडोस्कॅापी सीटी स्कैन ,डायलिसिस, एमआरआई आदि निःशुल्क होगी। इसमें प्रसूति महिलाओं के लिए समस्त जांचे डिलीवरी आदि निःशुल्क किए जाएंगे। बच्चों के लिए खासतौर पर एनआईसीयू,पीआईसीयू और पीडियाट्रिक सर्जरी निःशुल्क की जाएगी। ह्दय से संबंधित समस्त जांच एंजियोग्राफी ,ईको,एंजियोप्लास्टी, (स्टेन्ट छोड़कर) निःशुल्क होगा।