इंदौर ।महिला बाल विकास मंत्रालय के अवर सचिव मिशन शक्ति स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के भ्रमण पर हैं।
इसी दौरान उनके द्वारा महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर के प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवम अन्य योजना की समीक्षा की l
इसी कड़ी में श्री ललित ग्रोवर द्वारा वन स्टॉप सेंटर, सखी , इंदौर का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
श्री ग्रोवर ने जिस तरह से वन स्टॉप सेंटर, इंदौर की व्यवस्थाएं की गई हैं , संचालन की पद्धति रखरखाव सभी की प्रशंसा की और संतोष व्यक्त किया। साथ ही सामुदायिक सहयोग से विकसित किए गए गार्डन एवम् आने वाली महिलाओं के बच्चों के लिए लगाए गए झूलों एवम् फिसलपट्टी व्यवस्था की भी तारीफ की। रिकॉर्ड संधारण, अंतःवासिनी अस्थाई आश्रय कक्ष एवम वन स्टॉप सैंटर (सखी) पर जिस तरह से महिलाओं को त्वरित हर संभव सहायता दी जा रही है जिसके लिए पूर्ण प्रदेश में इंदौर प्रथम स्थान पर रहा है, इसके लिए इंदौर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया के नेतृत्व में केंद्र प्रशासक डाॅ. वंचना सिंह परिहार एवम पुरे टीम की प्रशंसा और उत्साहवर्धन किया।