नाथ मंदिर पर माधवनाथ महाराज के 87वें पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ संकीर्तन से हुआ

प्रतिदिन सुबह लघु रुद्राभिषेक, शाम को भक्ति संगीत एवं संकीर्तन

इंदौर, । साऊथ तुकोगंज स्थित श्री नाथ मंदिर पर योगाभ्यानंद सदगुरु माधवनाथ महाराज के 87वें पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ काकड़ आरती, लघु रुद्राभिषेक, स्वरचित भजन मंडली की बहनों और सायंकाल पुणे की कीर्तनकार सौ. स्मिता आजेगांवकर के मनोहारी संकीर्तन से हुआ।
उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने बताया आजेगांवकर ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मीराबाई की कृष्ण भक्ति का चित्रण कर श्रोताओं को भाव विभोर बनाए रखा। स्वागत सौ. सुलभा आप्टे , मंदिर संस्थान के न्यासी अविनाश शिरपुरकर, प्रभाकर आप्टे एवं श्रीनाथ मंदिर अकोला (महाराष्ट्र) के डा. हरि महाशब्दे ने किया। रात्रि में युवा कलाकार रुचिर एवं खुशान ने भक्ति संगीत की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कलाकारों का स्वागत आनंद भट ने किया।
मंदिर पर यह महोत्सव 13 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह सामूहिक ग्रंथ पारायण एवं माधवनाथ महाराज का रुद्राभिषेक, दोपहर में स्थानीय भजन मंडलियों की प्रस्तुतियां तथा संध्या को 6 बजे से पुणे की सौ. स्मिता आजेगांवकर के कीर्तन होंगे। आज रात सौ. माधवी चांदोलीकर के संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे।