दशहरा मैदान पर ’सबके राम‘ आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने मनाया रंगारंग फाग महोत्सव

इदौर, । दशहरा मैदान पर 22  से 30 मार्च तक आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव स्थल पर फाग महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। ’सबके राम‘ शीर्षक इस दिव्य महोत्सव के लिए मैदान को ’अवध लोक‘ नाम दिया गया है, जहां अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर की भव्य प्रतिकृति भी स्थापित की जा रही है। 108 कुंडीय श्रीराम जानकी सर्व विजय महायज्ञ के लिए यज्ञशाला का निर्माण भी शुरू हो चुका है। आयोजन समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया-मंगलवार को अवध लोक में फाग महोत्सव का रंगारंग आयोजन राम-सीता एवं हनुमान की वेशभूषा में आए कलाकारों के सान्निध्य में जबर्दस्त उत्साह के साथ मनाया गया। भारत माता की आरती के साथ शुरू हुए इस आयोजन में दो हजार से अधिक नागरिकों ने नाचते-गाते हुए भागीदारी दर्ज कराई। समापन प्रसंग पर ’सबके राम‘ कार्यकम की सफलता के लिए संकल्प व्यक्त किया गया।