हिमाचल की खूबसूरत वादियों में हुई है शूटिंग
इंदौर . ।ओटीटी प्लेटफॉर्म के दौर में जहां वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर है वहीं इंदौर के आर्टिस्ट ने मिलकर 5 गानों का एक म्यूजिकल सीरीज लांच किया है। इसकी लांचिंग के अवसर पर देशभर के कई जाने माने नाम इंदौर पहुंचे। ये 5 गानो का एक म्यूजिक एल्बम है जिसे देव सिंह ने गया भी है और लिखा भी है। देव सिंह ने बताया कि इस म्यूजिक एल्बम को हिमाचल में शूट किया गया है जिसमें लगभग 10 दिन लगे। इसके निर्देशक नितिन जैन हैं। शौर्य निगम उर्फ लेखक साहब इसके क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और भवदीप सिंह का भी इस वीडियो में काफी योगदान रहा। इस म्यूजिक एल्बम में कलर्स टीवी के सीरियल थपकी की एक्ट्रेस प्राची बंसल लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी वहीं कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी मेधवानी जो सेकेंड लीड में है। इस म्यूजिक एल्बम के लॉस्ट सॉन्ग का म्यूजिक शुभांशु गुप्ता और अपूर्व कुमार का है। रूठे पिया और खो रहा है दिल सॉन्ग का म्यूजिक अनुराग दुबे और मयूर राव ने दिया है। वहीं ओ रे सफर और आदिरा सॉन्ग का म्यूजिक ऋषि गिरिधर ने कम्पोज किया है। डोओपी का काम एंटोनियो ने किया है। श्रेया जायसवाल ने अपनी कॉस्टयूम और स्टाइलिंग की मदद से इस वीडियो को खूबसूरत बनाने में योगदान दिया है। आफरीन अली और गीतांजलि मेकअप इस म्यूजिक एल्बम के की मेकअप आर्टिस्ट थी। हाल ही में रिलीज हुए इस म्यूजिक सीरिज को काफी पसंद किया जा रहा है।